जालंधर (वरुण) : नगर निगम का सीलींग अभियान निरंतर जारी है। कल 14 ईमारतों को सील करने के बाद आज निगम दस्ते ने दिन चढ़ते ही फिर से सीलींग की कार्यवाही को अंजाम दिया। आज नगर निगम ने एटीपी रविन्द्र कुमार व इंस्पैक्टर दिनेश जोशी की अगुवाई में सीलींग की। निगम टीम ने आज रामामंडी में जौहल अस्पताल के पास, दिलकुशा मार्केट, शक्ति नगर व नाज सिनेमा के पीछे भी ईमारतें सील की। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कई जगह निगम दस्ते को सील लगाने से रोकने के लिए शहर के दबंग विधायक का फोन भी आया जिस वजह से निगम दस्ते को कार्यवाही आधी-अधूरी ही छोड़नी पड़ी। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें की ये कार्यवाही उन 93 बिल्डिंगों पर हो रही है जिसके चलते कुछ माह पहले स्थानिय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धु जालंधर आए थे और मौके पर उन्होने 9 निगम अधिकारीयों को स्सपैंड व 3 को चार्जशीट कर दिया था। इनमें से अभी तक केवल 3 अधिकारी ही बहाल हुए हैं व बाकी अभी भी स्सपैंड चल रहें है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------