
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar Bandh on 28 January 2025 : महानगर में वाल्मीकि और दलित समुदाय के साथ अन्य सामाजिक संगठनों ने 28 जनवरी को जालंधर व लुधियाना बंद की कॉल दी है। यह बंद बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ के विरोध में किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, कबीर टाइगर फोर्स सहित अन्य संगठनों के प्रमुख अनिल हंस, अरुण संदल, और सोमा गिल ने इस बंद का आह्वान किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 25 जनवरी को दल खालसा और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) द्वारा किए गए पैदल रोष मार्च के दौरान बाबा साहेब की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की गई थी।
प्रशासन से की शिकायत:
विरोध प्रदर्शन की योजना के तहत संगठनों ने डीसी हिमांशु अग्रवाल और ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा है। उनका आरोप है कि खालसा पंथ ने बाबा अंबेडकर चौक में बाबा साहेब की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया और संविधान को लेकर झूठे आरोप लगाए।
मांग की गई कार्रवाई:
संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ एनएसए एक्ट के तहत मामला दर्ज करने और उन्हें डिब्रूगढ़ जेल भेजने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता चौंकाने वाली है। हालांकि, प्रशासन को वीडियो सबूत सौंप दिए गए हैं।
Jalandhar Bandh on 28 January 2025 : जालंधर बंद का ऐलान
संगठनों ने स्पष्ट किया है कि यदि आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में इस संघर्ष को और तेज किया जाएगा। जालंधर बंद कल 28 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
वाल्मीकि और दलित संगठनों के इस विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रशासन के रुख और पुलिस कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




