एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Industrial Visit at Rail Coach Factory : विद्यार्थिओं को औद्योगिक माहौल और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की प्रक्रिया से परिचित कराने के लिए इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला में एक इंडस्ट्रियल विज़िट का आयोजन किया गया। यात्रा का उद्देश्य मैनेजमेंट के विद्यार्थिओं को रेल डिब्बों के निर्माण के तरीकों और प्रक्रियाओं के बारे में प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना था। आरसीएफ के अधिकारियों ने उन्हें उत्पादन और संचालन प्रबंधन के अनुप्रयोग के बारे में जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : Govt Job : अगर आप भी सरकारी नाैकरी चाहते हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर
Industrial Visit at Rail Coach Factory : उन्होंने विभिन्न दुकानों के माध्यम से छात्रों को शीट मेटल शॉप, स्टील शॉप, पेंटिंग शॉप और फर्निशिंग शॉप का भ्रमण करवाया| अस्सिस्टेंट प्रोफ़ेसर दिवाकर जोशी, अंकुश शर्मा, नय्या शर्मा और बबीता मल्होत्रा विज़िट के दौरान छात्रों के साथ थे। इस विज़िट का आयोजन डॉ. गगनदीप कौर धंजू, हेड – स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा किया गया। इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन सदेव छात्रों तथा फैकल्टी के पेशेवर जीवन में वृद्धि के लिए उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्रदान करवाने के लिए तत्पर रहता है |