जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : पुलिस ने आरोपी ट्रैवल एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। दो युवकों को कनाडा में नौकरी का ख्वाब दिखा एक ट्रैवल एजेंट ने 3.60 लाख ठग लिए। जब उसकी पोल खुली तो रुपए लौटाने के बजाय युवकों के नंबर ब्लॉक कर दिया। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो शुरूआती जांच के बाद आरोपी ट्रैवल एजेंट के खिलाफ ठगी व ट्रैवल एक्ट का केस दर्ज कर लिया गया है।
15 लाख में हुआ था सौदा, 2-2 लाख रुपए लिए थे एडवांस
अशोक विहार कॉलोनी के दलवीर सिंह व जिम्मी पैलेस मोहल्ले के पीछे रहने वाले हरप्रीत कुमार ने बताया कि उनकी डॉक्टर खोसला अस्पताल के नजदीक फ्रूटफुल एफर्स सर्विस चलाने वाले हरप्रीत कुमार के साथ कनाडा जाने की बात कही। उसने वर्क परमिट पर कनाडा भेजने के बहाने 15-15 लाख रुपए लिए। उनसे एडवांस में 2-2 लाख लिए गए, उसके बाद उन्हें वर्क परमिट भी दिखाया और बाद में कहा कि उनका वीजा नहीं लगा। फिर उन्हें कहा कि ऑफिस आकर रुपए ले जाना। जब वो ऑफिस पहुंचे तो टालमटोल शुरू कर दिया। बाद में उनका फोन उठाना बंद कर दिया और नंबर भी ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया।
पुलिस जांच : ट्रैवल एजेंट को ठहराया कसूरवार
पुलिस ने इसकी जांच के बाद कहा कि दोनों युवकों की कनाडा जाने के लिए पटियाला के नाभा के गांव छिंटा वाला के गुरमीत सिंह से सौदा हुआ था। उसने दलबीर को तो कनाडा जाने के बदले लिए 2 लाख में से 40 हजार वापस लाैटा दिए, लेकिन हरप्रीत को कोई पैसा वापस नहीं दिया। इसके बाद ट्रैवल एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया।