जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : जालंधर मे आज एक बार फिर सेहत विभाग (Health department) और पुलिस ने मशहूर दिलकुशा मार्किट (Dilkusha Market) में बड़ी रेड हुई है। ज्वाईंट रेड के दौरान मार्किट में स्थित मलिक मेडीकल एजैंसी (Malik Medical Agency) से भारी मात्रा में नशीली दवाओं (Narcotic drugs) का जखीरा बरामद किया गया है। सेहत विभाग (Health department) की टीम दुकान में सर्च कर रही है।
सेहत विभाग (Health department) द्वारा बीते दिन सईपुर एरिया (Saipur Area) में ए.आर. मैडीकोज़ में रेड की थी। जहां से नशीली दवाईंया (Narcotic drugs) बरामद हुई थी। दुकानदार ने पूछताछ में बताया कि बरामद नशीली दवाईयां (Narcotic drugs) वे दिलकुशा मार्किट में स्थित मलिक मैडीकल एजैंसी (Malik Medical Agency) से खरीद कर लाया है।
इस बात की जानकारी मिलते ही आज दोपहर सेहत विभाग (Health department) की ड्रग इंस्पेक्टर (Drug inspector) अनुपमा कालिया, असिस्टेंट डीलिंग दिनेश कुमार तथा कमिश्नरेट के थाना नम्बर 3 और 4 की पुलिस द्वारा ज्वाईंट रेड की गई। मलिक मेडीकल दुकान से विभाग को भारी मात्रा में नशीली दवाएं (Narcotic drugs) बरामद हुई हैं।
सेहत विभाग (Health department) की टीम द्वारा दुकान से बरामद दवाओं की गिनती की जा रही है। पुलिस ने दुकान मालिक वरूण को हिरासत में ले लिया है। कुछ दिन पहले भी दिलकुशा मार्किट में श्री शक्ति मैडीकोज़ (Shree Shakti Madikose) तथा शहीद उधम सिंह नगर में श्रीकृष्णा मैडीसन (Srikrishna Medicine) पर रेड करके भारी मात्रा में दवाएँ बरामद की थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------