जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Hardik Patel Reached at Jalandhar : जैसे-जैसे चुनाव में मतदान का दिन नजदीक आ रहा है हर पार्टी अपने नाराज नेताओं व वर्करों को मनाने समझाने का प्रयास कर रही है। पंजाब में कांग्रेस के बहुत से नेता कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं जिस वजह से पंजाब में कांग्रेस का ग्राफ काफी गिरा है। जिसे संभालने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने सभी जिलों पर ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं।
फूलों का गुलदस्ता देकर किया स्वागत
इसी कड़ी में जालंधर सीट पर नियुक्त किए गए गुजरात कांग्रेस के प्रधान व युवा नेता हार्दिक पटेल कई दिनों से जालंधर में डेरा जमाए हुए हैं व सभी नाराज कांग्रेसी वर्करों व नेताओं को मनाने की कवायद करते नजर आ रहे हैं। रविवार को हार्दिक पटेल जालंधर सेंट्रल से पूर्व विधायक स्वर्गीय राजकुमार गुप्ता के बेटे पवन गुप्ता को मनाने पहुंचे। इस मौके पवन कुमार गुप्ता ने अपुने समर्थकों सहित हार्दिक पटेल व जालंधर कांग्रेस के प्रधान बलराज ठाकुर का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
पार्टी को इन चुनावों में भुगतना पड़ेगा खामियाजा
Hardik Patel Reached at Jalandhar श्री गुप्ता के समर्थकों ने हार्दिक पटेल व कांग्रेस के जिला प्रधान बलराज ठाकुर के साथ पार्टी से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए गुप्ता परिवार को अनदेखा करने का शिकवा भी किया। श्री गुप्ता के समर्थकों का कहना था की पार्टी हाईकमान द्वारा स्वर्गीय श्री राजकुमार गुप्ता को दो बार टिकट देकर वापस ले ली गई जिससे इलाके में पार्टी की छवि धूमिल हुई है वह सेंट्रल इलाके से कांग्रेसी वर्कर पार्टी से नाराज चल रहे हैं। इसका खामियाजा पार्टी को इन चुनावों में भुगतना पड़ेगा।
समर्थकों ने एक सुर में कहा कि वह भले ही पक्के कांग्रेसी होने के नाते अपनी वोट कांग्रेस को देंगे पर कांग्रेस की अपने वर्करों की अनदेखी करने व खराब नीतियों से नाराज होने के चलते वह प्रचार न करने जाएंगे व न ही दूसरों को वोट डालने के लिए नहीं कहेंगे। हालांकि इस बैठक के दौरान हार्दिक पटेल द्वारा पवन कुमार गुप्ता के समर्थकों को कई बार शांत करवाया व पार्टी के मसले को बैठकर सुलझाने का आश्वासन भी दिया पर समर्थक अपनी बात पर अड़े रहे।
समर्थकों से विचार-विमर्श के बाद लेंगे फैसला – गुप्ता
इस बारे में जब पूर्व पार्षद पवन कुमार गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ हैं व चुनाव में उनकी क्या भूमिका रहेगी इस बारे में वह अपने समर्थकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे और उसके बाद ही कोई फैसला लेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------