केंद्र सरकार के तय रेटों वाला पत्र पंजाब सरकार से प्रशासन को भेजा है।
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Govt Rates for vaccine पंजाब में प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन बेचने के आरोपों के बीच केंद्र सरकार ने नए अधिकतम रेट भेज दिए हैं। केंद्र की तरफ से भेजे रेट के मुताबिक अब प्राइवेट अस्पतालों में कोवीशील्ड के लिए अधिकतम रेट 780, कोवैक्सीन के 1440 और स्पूतनिक वी के लिए 1,145 रुपए फिक्स किए गए हैं।
केंद्र के इस आदेश को सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर को भेजकर रेट की मॉनीटरिंग करने के लिए कहा गया है। Govt Rates for vaccine इसके अलावा केंद्र ने यह भी कहा है कि फिलहाल कंपनी से जिस रेट पर वैक्सीन मिल रही है, उस हिसाब से यह तय किए गए हैं। भविष्य में रेट घटने-बढ़ने पर इनके दाम में भी अंतर आ सकता है।
ऐसे तय किए गए नए रेट
- कोवीशील्ड – वैक्सीन निर्माता कंपनी का रेट 600 रुपए है। इसमें 5% GST यानी 30 रुपए और 150 रुपए अस्पतालों का सर्विस चार्ज होगा।
- कोवैक्सीन- वैक्सीन निर्माता कंपनी का रेट 1200 रुपए है। इसमें 5% GST यानी 60 रुपए और 150 सर्विस चार्ज है।
- स्पूतनिक वी – वैक्सीन निर्माता कंपनी का रेट 948 रुपए है। 5% GST के साथ इसमें 47 रुपए और 150 रुपए अस्पताल के सर्विस चार्ज जोड़कर रेट तय किया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------