-
रामा मंडी चौक की है घटना, खौफ के बीच महिला पुलिसकर्मी चालान बुक लेकर भागी
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : रविवार काे कर्फ्यू और लॉकडाउन के बीच एक उत्पाती बंदर ने पुलिस वालों की खूब दौड़-भाग कराई। बंदर ट्रैफिक पुलिस की चालान बुक लेकर काफी देर तक टेबल पर कब्जा करके बैठा रहा। पुलिस को उसे भगाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। इसी खौफ के बीच मौका पाकर एक महिला पुलिसकर्मी किसी तरह चालान बुक लेकर भागने में सफल रही। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला रामा मंडी चौक का है। रामा मंडी चौक के एक तरफ जालंधर का कैंट एरिया है तो दूसरी तरफ होशियारपुर हाईवे और सामने जालंधर हाईवे है। चौक पर स्थायी तौर पर नाका पुलिस की तरफ से लगाया जाता है। रविवार को भी लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच नाका लगाया गया। इस दौरान एक उत्पाती बंदर ने पुलिस वालों की परेशानी बढ़ा दी। वह आया और पुलिस की तरफ से लगाए गए बूथ पर जाकर बैठ गया। उसे इतने से ही संतुष्टि नहीं मिली। वह चालान बुक उलट-पलटकर देखने लगा और पैन भी हाथ में ले लिया। मानो वह अध्ययन कर रहा हो कि चालान बुक क्या होती है और चालान कैसे काटते हैं। दृश्य कुछ ऐसा लग रहा था कि बंदर खुद चालान काटने जा रहा हो।
पुलिस वाले मूकदर्शक बनकर पूरा घटनाक्रम देखते रहे। जब उन्होंने बंदर को भगाने की कोशिश की तो उसने तुरंत घुड़की देकर उन्हें डरा दिया। हालांकि, मौका पाकर एक महिला पुलिसकर्मी किसी तरह चालान बुक लेकर भागने में सफल रही। काफी देर तक पुलिस कर्मी इस उत्पाती बंदर के कारण परेशान होते रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------