जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): महानगर से बड़ी खबर है। यहां शहर में करियाने की दुकान चलाने वाला एक व्यक्ति लोगों को मोटे ब्याज का लालच देकर उनके करीब 50 करोड़ रुपये लेकर फुर्र हो गया है। ये 50 करोड़ रुपया किसी एक व्यक्ति का नहीं है बल्कि किसी का 15 करोड़, किसी का 5 करोड़ और कईयों के लाखों रुपये शामिल हैं। सबसे रोचक बात ये है कि जिनका पैसा गया है उनमें से अधिकतर लोग पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने से भी गुरेज कर रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं उन पर काले धन को लेकर कोई कार्रवाई न हो जाए। शहर का जो व्यापारी इतने पैसे लेकर भागा है उसने निवेशकों को विश्वास दिलाया था कि वे उन्हें मोटा ब्याज दिलवाएगा। इसी ब्याज के चक्कर में शहर के कई लोग फंस गए। बताया जा रहा है कि इस व्यपारी ने पहले लोगों का भरोसा जीतने के लिए मौहले में कई बार धार्मिक कार्यक्रम भी करवाए ताकि लोग उस पर भरोसा करें। आर अक्षर से नाम शुरु होने वाले इस शक्स के सोशल मीडिया अकाऊंट से भी कई खुलासे हो सकते हैं। सूत्रों की मानें तो जिन लोगों के पैसे डूबे हैं उनमें से कई कारोबारी और कई नौकरीपेशा लोग हैं। बाकी धीरे-धीरे मामले की परतें खुलेंगी तो सारा मामला उजागर हो जाएगा। बता दें कुछ साल पहले भी किशनपुरा इलाके से दो ठग व्यपारी लोगों को करोड़ों का चुना लगा फरार हो चुकें हैं जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------