एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Foundation Day Celebration : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर प्रांगण में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन जी के दिशा-निर्देशन अधीन संस्था के संस्कृत विभाग एवं वैदिक अध्ययन सोसाइटी की ओर से आर्य समाज के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम मन्त्रोच्चारण कर परमपिता परमात्मा से सर्वमंगल की कामना की गई एवं चैत्र मास व प्रथम नवरात्रा की भी शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हवन का लक्ष्य सदैव सम्बन्धों में गर्माहट लाना रहा है। उन्होंने आर्य समाज के स्थापना दिवस की सर्वजन को शुभकामनाएँ दी एवं कहा कि आर्य समाज सदैव नारी शिक्षा व नारी सशक्तिकरण के लिए प्रयासगत रहा है। नारी सृष्टि का आधार एवं समाज की निर्माता है।
यह भी पढ़ें : Fate Fiesta in SD College – SD कॉलेज में 47वे फेट फिएस्टा 2022 का आयोजन
आज पुरुष की मानसिकता में बदलाव भी नारी के विकास में सहायक है। उन्होंने जीत प्राप्ति के लिए कठिनाईयों को आत्मसात करने की भी प्रेरणा दी। उन्होंने एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल के नव सत्र हेतु भी छात्राओं को शुभाशीष दिया एवं परमपिता परमात्मा से नव वित्तीय वर्ष के फलीभूत होने हेतु भी प्रार्थना की। इस अवसर पर सुपरिटेंडेंट अकाऊंटस पंकज ज्योति ने अपने विचार में प्रगति पथ पर आगे बढऩे का संदेश दिया। सुपरिटेंडेंट जनरल लखविंदर सिंह ने सकारात्मक विचार अपनाने का संदेश दिया। सुपरिटेंडेंट एडमिन रवि मैनी ने अपनी विजय को ऐतिहासिक जीत बनाने हेतु प्रेरित किया। स्पोर्टिंग स्टाफ से अजय ने सभी को एकजुटता से आगे बढऩे एवं संस्था के मान-सम्मान हेतु नतमस्तक होने की प्रेरणा दी।
Foundation Day Celebration : इस अवसर पर एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल के परोस्पैक्टस का भी विमोचन किया गया। जिसकी रूपरेखा में कार्यरत मीनाक्षी स्याल, सुशील कुमार, लवलीन, ऋचा एवं जसप्रीत को बधाई दी गई। संस्कृत विभाग एवं आर्य युवति सभा की छात्राओं द्वारा सामाजिक बुराईयों को प्रस्तुत करते पोस्टर बनाकर प्रदर्शित किए गए जिसको प्रयास नामांकन दिया गया। इस अवसर पर डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, डीन यूथ वैलफेयर नवरूप, डीन होलिस्टिक कुलजीत कौर एवं टीचिंग व नॉन-टीचिंग सदस्य व स्पोर्टिंग स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। डीन वैदिक अध्ययन ममता ने सभी का धन्यवाद किया। मंच संचालन संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ. मीनू तलवाड़ ने किया। अंत में सर्वसुख व सर्वमंगल की कामना के लिए शांति पाठ किया गया।