जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Firing in Jalandhar : जालंधर में एक बार फिर से देर रात गोलीयां चलने की खबर है। घटना कपूरथला रोड पर मंड इलाके के बस्ती इब्राहिम खां की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार्यक्रम में रास्ता देने को लेकर हुए विवाद के बाद समारोह में आए व्यक्ति ने अपनी रिवाल्वर से फायर कर दिए। जिससे बाद में गांव के सरपंच रिवाल्वर छीन कर अपने पास रख ली व लोगों ने मोके से दो खोल बरामद कर लिए।
बताया जा रहा है कि उक्त स्थान पर कोई समारोह चल रहा था जहां से गुजर रहे डीड राईटर गुरमेज सिंह का बेटा गुरजोत अपने दोस्तों से वहां से गुजर रहा था तो रास्ता देने को लेकर हुई बेहस के बाद समारोह में आए पीएपी में तैनात डीएसपी दलबीर सिंह ने अपने रिवाल्वर से फायर कर दिए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर देहात पुलिस के डीएसपी बलबीर सिंह पहुंचे व आरोपी को हिरासात में ले लिया। आरोपी की पहचान पीएपी में तैनात डीएसपी दलबीर सिंह के रुप में हुई है। घटना की जांच की जा रही है। इलाके मे दहशत का माहौल बना हुआ है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------