जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Farmers Protest in Jalandhar… अगर आप जालंधर से वाया रोड दिल्ली जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। किसानों ने जालंधर-पानीपत नेशनल हाईवे बंद कर दिया है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के आसपास लंबा जाम लग गया है और लोग परेशान हो रहे हैं।
Farmers Protest in Jalandhar… जालंधर में गन्ना किसान हाईवे पर धरना लगाकर बैठे हैं। उन्होंने बीती रात भी हाईवे पर ही गुजारी। उनकी आज शाम के वक्त सरकार से मीटिंग होगी। अगर सरकार से मीटिंग नहीं हुई तो किसान जालंधर से लुधियाना जाते रास्ते में धन्नोवाली के पास से ट्रेनें भी रोकेंगे। ट्रैफिक पुलिस वाहनों को परागपुर गांव के अंदर से निकाल रही है। ये ट्रैफिक सिटी के अंदर निकलता है, जिससे शहर के ट्रैफिक का लोड भी बढ़ गया है। यह ट्रैफिक सिटी के अंदर से उन्हें बीएसएफ चौक के पास निकाला जा रहा है। जहां से दोबारा ट्रैफिक हाईवे पर निकल रहा है। इससे पहले रात को सर्विस लेन खोल दी गई थी, मगर फिर से सुबह 7 बजे उसे बंद कर दिया गया। सुबह होते ही हाईवे पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था। जिस कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------