जालंधर (डीएनआर) : पंजाब, दिल्ली-एनसीआर व हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में मंगलवार दोपहर लगभग 2ः55 पर भुकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौराण धरती 2-3 बार हिली जिससे लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए।
Earthquake in Punjab
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर भूकंप आया और भूकंप का केंद्र नेपाल रहा। बताया जा रहा है कि धरती के 10 किलोमीटर नीचे हलचल दर्ज की गई है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 आंकी गई है, जो काफी ज्यादा है। आमतौर पर रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 से अधिक रहती है तो उसे खतरनाक माना जाता है।
दिल्ली-एनसीआर में लोग इमारतों से नीचे उतर आए और बाहर भीड़ नजर आई। घरों में लगे पंखे, फर्नीचर तेजी से हिलने लगे और लोगों में डर का माहोल पैदा हो गया। फिलहाल यह जानकारी जुटाई जा रही है कि इस भूकंप का कहां कितना असर रहा।