जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Draw for Burlturn Park Cracker Shops : बर्लटन पार्क में लगने वाली पटाखा मार्केट के लिए रेड क्रॉस भवन जालंधर में डी,सी,पी लॉ एंड ऑर्डर अंकुर गुप्ता की निगरानी में ड्रॉ निकाले गए। इस अवसर पर कुल 20 ड्रा निकाले गए जिन्हें बटन पार्क में अस्थाई तौर पर पटाखा बेचने के लिए दुकानें लगाने की इजाजत दी गई है। इस प्रक्रिया में कुल 120 व्यपारियों ने आवेदन किया था जिनमें से 20 व्यापारियों को ड्रा द्वारा प्रति निकालकर दुकानें लगाने की इजाजत दी गई है। व्यापारियों को पूरे सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए मात्र 20 दुकानें बनाने की इजाजत दी गई है।
Draw for Burlturn Park Cracker shops : जिन 20 व्यापारियों का दुकानें लगाने के लिए ड्रा निकला हैं उनके नाम निम्नलिखित :
नवनीत सिंह राणा, तालस घई, मनीष भंडारी,राघव महाजन,राजकुमार दुआ, हरविंदर सिंह गोरा, विष्णु कपूर,अनूप छाबड़ा, सुधीर, कपिल खुराना, गौरव डोगरा, जयदेव शर्मा, सुखविंदर सिंह, अशोक कुमार ,रजत अग्रवाल, अमित कुमार ,जोगिंदर पाल अहूजा, अमित जग्गी ,रीना अरोड़ा ,एवं नीतीश कुमार, का ड्रॉ निकला
Draw for Burlturn Park Cracker Shops : आपको बता दें कि पिछले साल हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार जालंधर व मंडी गोविंदगढ़ में पटाखा बेचने पर रोक लगा दी गई थी पर व्यापारियों द्वारा प्रशासन और सरकार के नुमाइंदों से मिलकर गुहार लगाने पर उन्हें पटाखा बेचने की इजाजत दी गई थी।