
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) आम आदमी पार्टी के जालंधर से लोकसभा प्रत्याशी जस्टिस जोरा सिंह ने शुक्रवार को करोल बाग तथा आसपास के इलाकों में घर घर जा कर चुनाव प्रचार किया। इस अवसर पर उनके साथ तरूणदीप सन्नी सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जस्टिस जोरा सिंह ने कहा कि करोल बाग में उन्हे भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होने कहा कि वे जल्दी ही अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी करेंगे जिसके अनुसार रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार को विशेष तौर पर शामिल किया गया है। उन्होने कहा कि विकास के नाम पर जंडियाला मंजकी में कोई कार्य नहीं हुआ है। सांसद चुने जाने पर वह इस क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे।
इस अवसर पर तरूणदीप सन्नी ने कहा कि करोल बाग और अन्य इलाकों के लोगों में आप पार्टी के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला। उन्होने कहा कि समाज के हर वर्ग से उन्हे भारी समर्थन मिल रहा है। जिला के युवाओं को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए वह विशेष तौर पर काम करेंगे। उन्होने कहा कि पूर्व की अकाली भाजपा सरकार और मौजूदा कांग्रेस सरकार के शासनकाल में शिक्षा की स्थिति बेहद खराव हो चुकी है। निजी स्कलों वाले लोगों को लूट रहे हैं जबकि सरकार द्वारा छात्रो को उनकी छात्रवृति का पैसा नहीं दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि सांसद चुने जाने पर वह शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए विशेष तौर पर कार्य करेंगे। उन्होने कहा कि जिला के युवाओं को नशे की प्रवृति से निकालने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










