‘गड्डी जांदी एं छलांगां मारदी’ फिल्म की प्रमौशन के लिए पहुंचेंगे पंजाबी सिंगर और एक्टर एमी विर्क, बीनू ढिल्लों,माही शर्मा, जैसमीन बाजवा व कई नामी कलाकार
जालंधर ( वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब में खाने पीने के शौकीन पंजाबियों को लेकर जालंधर में Dine in Sky रेस्टोरेंट की Opening 19 सितंबर दिन मंगलवार को होने जा रही है। जालंधर- फगवाड़ा हाईवे पर नंदनी रिसॉर्ट के अंदर खुल रहे इस रेस्टोरेंट में लोगों को 120 फीट से 150 फीट की ऊंचाई पर खाना खिलाया जाएगा। जालंधर में खुलने वाला अपनी तरह का यह पंजाब का एकमात्र रेस्टोरेंट होगा।
लोग ऊंचाई पर जाकर ले सकेंगे खाने का स्वाद
ऑस्ट्रेलिया, दुबई और अन्य देशों की तर्ज पर तीन दोस्त इस प्रोजेक्ट की शुरूआत पंजाब के जालंधर से कर रहे हैं।
पार्टनर पवन गोयल ने बताया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय Dine in Sky रेस्टोरेंट में खाना खाया था जिसके बाद से ही इस प्रोजेक्ट को पंजाब में लाने के बारे में सोचा था जिसको पूरा तैयार कर लिया है और 19 सितंबर को पजाबियों के लिए इसकी शुरूआत की जा रही है ।
उन्होंने कहा कि अब जालंधर व पंजाब के लोग हवा में खाना खा सकेंगे। जो लोग अभी तक सिर्फ स्लाइड्स या झूलों का लुत्फ लेते थे, अब वही लोग ऊंचाई पर इस रेस्टोरेंट में आकर स्वादिष्ट खाने का स्वाद ले सकते है।
आप को बता दें कि DINE IN SKY की OPENING के दौरान फिल्म गड्डी जांदी ऐ छलांगां मारदी की प्रमौशन के लिए पंजाबी सिंगर और एक्टर एमी विर्क, बीनू ढिल्लन, माही शर्मा, जैसमीन बाजवा व नामी एक्टर भी इस समागम में शामिल होकर अपनी फिल्म की प्रमोशन करेंगे।
इस दौरान शहर के लोगों को खुले तौर पर आमंत्रित किया गया है पत्रकारों के लिए विशेष उचित प्रबंध किए गए है ताकि वह अपनी कवरेज कर सके और परिवार सहित लुत्फ उठा सके।
नोएडा में भी खुला है इसी तरह का रेस्टोरेंट
गौरतलब है कि इसी तरह का रेस्टोरेंट नोएडा सेक्टर 38ए में खोला गया है। नोएडा का यह रेस्टोरेंट जमीन से 160 फीट ऊपर बना हुआ है। इस रेस्टोरेंट की खास बात यह कि इसमें खाने के साथ आपकी फोटोग्राफी मुफ्त में की जाती है। एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों के लिए यह रेस्टोरेंट काफी पॉपुलर है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------