जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : DC Issued Orders : लुधियाना बम ब्लास्ट के बाद पंजाब में अलर्ट जारी किया गया है इसी क्रम में आज जालंधर के डीसी ने आदेश जारी किया।
यह भी पढ़ें : Craft Mela at Devi Talab – श्री देवी तालाब मंदिर में 5 दिवसीय क्राफट मेला शुरू, अलग -अलग राज्यों से आए दस्तकारों ने लगाऐ स्टाल
DC Issued Orders : जिला प्रसाशन द्वारा शहर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर में धरना प्रदर्शन, हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगा दी है। पांच या पांच से ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने पर भी पूर्ण रूप से पाबंदी होगी।