जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : DAVIET Student Commit Suicide : जालंधर में डेवीएट के स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली जिसके बाद परिजनों कॉलेज के प्रिंसिपल रहे मनोज शर्मा पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगा कर कार्यवाही की मांग के साथ डीएवी फलाईओवर पर धरना लगा रोड जाम कर दीया। लगभग 2 घंटे तक लोग जाम में फसे रहे व परिजन कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल मनोज शर्मा पर कार्यवाही की मांग को लेकर अड़े रहे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारीयों ने परिवार को जांच का आशवासन दे धरना स्थगित करवाया।
यह भी पढ़ें : IT Raid in MLA House : पंजाब के पूर्व कांग्रेसी MLA के घर में आयकर विभाग की रेड
पिता ने डेवीएट के प्रिंसिपल पर लगाए गंभीर आरोप
इस बारे में बातचित करते हुए मृतक के पिता डॉ जतिंदर मलहोत्रा ने बताया कि उनका बेटा शिवम डेवीएट में बीसीए सैकेंड स्मैस्टर कर रहा था। पिछले साल छात्रों के दो गुटों में हुए आपसी विवाद में उनके बेटे को रोहन कुमार व विशवास कुमार ने क्रिकेट ग्राउंड में बुलाकर अपने साथियों के साथ लड़ाई की ओर इस लडाई में रोहन व उसके साथियों ने शिवम पर कड़े से हमला किया पर कड़ा उनके अपने ही किसी साथी को लग गया जिसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल मनोज शर्मा ने उनके बेटे पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवा दिया।
जिसके बाद उन्होने 4-5 बार प्रिंसिपल से मिलने की कोशिश भी की पर प्रिंसिपल ने उनकी बात नहीं सुनी। जिस कारण उनका बेटा पिछले साल से ही डिप्रैशन में था व कल उसने खुदकुशी कर ली। इस बारे में जब उन्हें फोन आया कि वह अपैक्स अस्पताल में है तो वहां पहुंचे उसने उन्हें बताया कि वह तो लड़ाई छुड़ाने गया था उल्टा उस पर ही केस डाल दिया। वहां दूसरे अस्पताल ले जाते हुए उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
DAVIET Student Commit Suicide : मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारीयों नें जांच का दिया आशवासन
लगभग 2 घंटे तक रोड जाम के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारीयों ने कहा कि धरना लगाना सरासर गलत है। जो मामला है उसकी जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
मनोज शर्मा ने नहीं उठाया फोन
डेवीएट से पदोन्नत हो कर डीएवी युनिवर्सिटी के वाईस चांसलर बन चुके पूर्व प्रिंसिपल मनोज शर्मा से जब इस बारे में वीकैंड रिपोर्ट के संवाददाता ने उनका पक्ष जानने के लिए फोन पर संपर्क करना चाहा तो श्री शर्मा ने फोन नहीं उठाया।