जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Sai Sandhya in Jalandhar : आज शक्ति नगर में दर्शन ए साई विशाल साई संध्या का अयोजन श्री साई मिलन सेवा संघ द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भूषण आनंद , राजिंद्र शर्मा , अशोक सरीन हिक्की ( एडवोकेट) , रविन्द्र कुमार ने बताया की संघ द्वारा रामनवमी के उपलक्ष में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल साई संध्या का अयोजन शक्ति नगर में किया जा रहा है। सुबह 11 बजे हवन यज्ञ होगा उसके उपरांत शाम 7 बजे से साई इच्छा तक साई संध्या होगी। संध्या का शुभ आरंभ ज्योतिप्रज्वलि कर के किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : 10th Vishal Bhagwati Jagran : शिव नगर सेवा सोसाइटी की तरफ से 10वां विशाल भगवती जागरण 15 अप्रैल को
Sai Sandhya in Jalandhar : शिवांग बेटा (लुधियाना वाले) की पहली हाजरी रहे गई उसके उपरांत विश्व प्रसिद्ध सूफी गायक हमसर हयात निजामी वे अतर हयात निजामी साई महिमा का गुणगान करेगे। समूह शहर वासियों को साई संध्या का निमंत्रण है सब समय पर आए वे साई आशीर्वाद पाए। इस दौरान अशोक मेहता, पवन शर्मा, पुनीत चोपड़ा, मुनीश भसीन, नरेंद्र सोबती, विनोद मेहता , रंजन महाजन, टिक्का लाल अरोड़ा, मनोज शर्मा, ओम सेतिया, अमन अरोड़ा, संजीव महाजन आदि उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------