जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Crack Repaired at dhussi bandh : वातावरण प्रेमी और राज्य सभा मैंबर संत बलबीर सिंह सीचेवाल जी के नेतृत्व में पंजाब भर से जालंधर जिले के गाँव मंडाला छन्ना में बाँध बांधने के लिए आए लोगों ने आज दोपहर के बाद सतलुज दरिया की एक दरार को दबा दिया है। धुस्सी बाँध में 300 फुट से अधिक चौड़े दरार को भरने के लिए पाँच दिन लगे। आज एक बजे के बाद पानी के तेज़ बहाव को बोरियों के बनाए करेट के साथ रोक दिया गया है। धुस्सी बाँध में आई दरार को भरने के लिए मिट्टी की भरी बोरियों का आखिरी करेट फैंकते समय लोगों ने बोले सो निहाल के जयकारे लगा कर दरार को भरने का काम पूर्ण किया। इसके नज़दीक ही गट्टा मंडी कासू में भी 900 फुट के करीब चौड़ी दरार आई हुई है। इस दरार का काम अभी तेज़ी के साथ शुरू नहीं हुआ जैसे मंडाला छन्ना का हुआ था।
वातावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने सभी पंजाबियों का और पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि उद्यम के सामने कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पंजाब के दरियाओं की हालत सुधारने के लिए काफ़ी सहृदय है।
धुस्सी बांध में आई दरार को रोकने के बाद बाँध की मज़बूती के लिए मिट्टी डालने का काम भी साथ ही शुरू कर दिया गया जो कि रात तक जारी रहा। इस दरार को भरने के लिए संत सीचेवाल रोजाना 20 घंटे काम करते रहे है। वह कही चलाने से ले कर क्रेन चलाने तक काम स्वंय करते रहे और मिट्टी की भरी बोरियां भी स्वंय उठाते रहे।
बता दे कि धुस्सी बाँध में यह दरार 9 और 10 जुलाई की रात को आई थी और 11 जुलाई को दरार ज्यादा चौड़ी न हो, इसके लिए बाँध के आस पास मिट्टी के बोरे फेंकने के साथ ही यह कार सेवा आरंभ की गई थी। जो कि आज दुपेहर 1 बजे के करीब पूरी हो गई है। इस कारसेवा दौरान मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा, संगरूर, फ़िरोज़पुर, दसूहा, मुकेरियाँ, जालंधर और कपूरथले से आए लोग मिट्टी की बोरियों की ट्रालियाँ भर कर लगातार लाते रहे जिससे यह काम तेज़ी से संपन्न हो गया। ड्रेनेज विभाग की तरफ से करेट बनाने के लिए लोहे के जाल भी साथ की साथ बनाए जा रहे थे।
इस दौरान स्थानीय निकाय बारे मंत्री बलकार सिंह, लोक सभा मैंबर सुशील रिंकू भी लगातार चल रही कारसेवा में हिस्सा लेते रहे। बीते कल मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान भी बाँध के चल रहे कार्य को देखने के लिए पहुँचे थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------