जालंधर (वरुण): नगर निगम के तहबजारी विभाग ने शहर की सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या का हल करने के लिए कार्यवाही करते हुए आज अड्डा होशियार पुर चौक से दो रेहड़ीयां उठाई। इसके बाद निगम टीम कार्यवाही करते हुए किशनपुरा की ओर बढ़ गई। जिसके बाद तहबजारी विभाग नें लंबा पिंड व रामामंडी में भी कार्यवाही को अंजाम दिया। एक ओर जहां कई दुकानदारों व रेहड़ी वालों ने निगम को रसीद कटवा दी तो वहीं दूसरी ओर कई रेहड़ी वाले सामान समेट भागते नज़र आए। पर इन सब के बाद एक सवाल जो हमारे संवाददाता के जहन मे आया वो ये क्या निगम का फंडा है कि पैसे दो और सड़क पर रेहड़ी लगाऔ, ट्रैफिक जाए भाड़ में।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------