जालंधर (ब्यूरो) : मानसून की पहली बरसात हुए 24 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है पर लोगों को इसका खामियाजा अभी भुगतना पड़ रहा है। शहर के बाज़रों में गंदगी का आलम ये है कि लोगों का बाज़रों में से निकलना मुश्किल हुआ पड़ा है। नगर निगम के अधिकारी तो लगता है जैसे कुम्भकर्ण की नींद में सोए पड़े हैं। हालांकि बाज़रों में से पानी तो जैसे-तैसे 5-6 घंटे बाद निकल गया पर कींचड़ 24 घंटे बाद भी नहीं खत्म हुआ। लगता है कि निगम अधिकारी ये इंतज़ार कर रहे हैं कि कब दुबारा धुप निकले और कींचड़ सूख के दुबारा नालियों में जाये और जब फिर बरसात आये तो फिर से सड़कों पर पानी जमां हो या इस गंदगी से कोई भयानक बीमारी फैले। इस बारे में जब वीकैंड संवाददाता ने गुड़ मंडी बाजार में दुकानदारों से बात की तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने इलाका पार्षद से लेकर निगम अधिकारियों तक सबसे बात की लेकिन इलावा आश्वासन के कुछ हासिल नहीं हुआ। बहरहाल अब देखना यह है कि बाज़रों की गंदगी निगम द्वारा साफ़ की जाती है या किसी भयानक बीमारी फैलने का इंतज़ार करता है। ]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------