जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : अमृतसर में मिले सैकड़ों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद अब शहीद भगत सिंह नगर यानी नवांशहर में भी 62 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद राज्य सरकार की चिंता और बढ़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नमस्कार में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज महाराष्ट्र में किसी कॉटन फैक्ट्री में काम करते थे और इन्हें पंजाब लाने के लिए तीर्थयात्री बनाया गया था। हजूर साहब से लाए गए 130 यात्रियों को बलाचौर में क्वॉरेंटाइन किया गया था जहां इनमें से 62 यात्रियों के टेस्ट कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से आठ यात्रियों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
इससे पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूरे पंजाब में 9:00 से 1:00 तक दुकाने व कार्य स्थल खोलने के निर्देश जारी किए थे। पंजाब में बढ़ रहे करुणा पॉजिटिव मामलों को देखते हुए विशेषज्ञों की राय है फिलहाल इस लोक डाउन में सभी तरह की छूट को रद्द कर देना चाहिए अन्यथा मरीजों का आंकड़ा कंट्रोल से बाहर हो सकता है।
Please like our page www.facebook.com/weekendreport