जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Controversy in Sodal Temple : श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में गुरुद्वारा साहिब की सीमा को लेकर शुक्रवार को विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गई कि मौके पर भारी पुलिस फोर्स बुलाई गई। इसके साथ ही हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि और संत समाज के सदस्य भी पहुंच गए। संत समाज और हिंदू संगठनों ने मंदिर के बाहर पक्का मोर्चा लगा दिया है। फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
यह भी पढ़ें : Aap MLA domestic Violence : AAP विधायक बलजिंदर कौर को पति ने मारा थप्पड़, देखें वायरल हुआ वीडियो
अनंत चौदस के दिन 9 सितंबर को श्री सिद्ध बाबा सोडल मेले का आयोजन होने जा रहा है। इसे लेकर चड्डा बिरादरी की तरफ से सफाई करवाई जा रही थी। इस बीच मंदिर में स्थित गुरद्वारा साहिब के संचालकों द्वारा लगाए गए पौधे हटाने से सेवादारों को रोक दिया गया। प्रबंधक कमेटी के सदस्यों से बातचीत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकला। इसी के चलते चड्डा बिरादरी और श्री बाबा सोडल मंदिर तलाब कारसेवा कमेटी के साथ हिंदू संगठन और संत समाज के लोग भी पहुंचे।
Controversy in Sodal Temple : शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष इशांत शर्मा, क्रांति दल के अध्यक्ष मनोज नन्हा, चड्ढा बिरादरी से प्रवक्ता श्याम लाल चड्डा, तथा हिंदू नेता मनीष बाहरी का आरोप है कि मामला प्रशासन के ध्यान में पहले से ही ला दिया गया था। लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई है। जिसके चलते तथा संत समाज को साथ लेकर श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर के बाहर पक्का मोर्चा लगाया गया है।