
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Congress Punjab Candidates लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। इस सूची में पंजाब की 6 सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। कांग्रेस पंजाब की 6 सीटों में जालंधर से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, संगरूर से कांग्रेस के प्रवक्ता रहे सुखपाल सिंह खैरा, अमृतसर से गुरजीत सिंह औजला, पटियाला से धरमवीर गांधी, फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह व बठिंडा से महेंद्र सिंह सिद्धू को मैदान में उतारा है।

Congress Punjab Candidates : जालंधर सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी को उतार कर बनाया मुकाबला दिलचस्प
जालंधर सीट पर कांग्रेस द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद लोकसभा सीट पर मुकाबले काफी दिलचस्प हो गया है। इज्स सीट से लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में आने के बाद सुशील कुमार रिंकू ने कांग्रेस की कर्मजीत कौर चौधरी को हराकर विजय दर्ज की थी। वहीं अब सुशील कुमार रिंकू ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कह कर कमल थाम लिया है और इस बार में भाजपा की तरफ से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी है।
दूसरी और कांग्रेस ने यहां से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वही आम आदमी पार्टी द्वारा पूर्व अकाली विधायक पवन कुमार टीनू को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है। पवन कुमार टीनू ने रविवार को अकाली दल को छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है। वहीं इस सीट पर बसपा द्वारा एडवोकेट बलविंदर कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया गया है पिछले लोकसभा उपचुनाव मैं बलविंदर कुमार 2 लाख से ज्यादा वोट हासिल कर चर्चा में रहे थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











