जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : Checking by FSSAI in Jalandhar : Municipal Council और District Health Officer की संयुक्त टीम ने सोमवार को Sweets Shop के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इस दौरान मिठाई में कीड़े मिलने पर Model Town Area में 2 Sweets Shop के चालान काटे गए हैं। नगर निगम की Assistant Health Officer Dr. Sumita Abrol, FSO Prabhjot, Sanitary Inspector Monika Sekhri और अशोक भील ने जांच के दौरान पाया कि Bikaner वाला और Sajan Sweets पर गंदगी फैली हुई थी और मिठाइयों पर कीड़े भी घूम रहे थे।
यह भी पढ़ें : Factory Workers Beaten by Bouncer – फैक्ट्री मालिक ने बाउंसर बुलवा वर्करों को पिटवाया, गुस्साए वर्करों ने लगाया फैक्ट्री के सामने धरना
Checking by FSSAI in Jalandhar : दोनों का चालान काट दिया गया है और चेतावनी जारी कर दी है। Dr. Sumita Abrol ने कहा कि Joint Commissioner Anita Darshi के निर्देश पर यह कार्रवाई शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दिनों में लोगों को सही मिठाई और अन्य प्रोडक्ट मिल, इसके लिए जांच की मुहिम लगातार चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि शहर के अलग-अलग इलाकों में जांच करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि दुकानों पर सही सामान बिके।