नामांकन पत्रों की जांच 13 दिसंबर को होगी, 14 दिसंबर को वापस लिए जा सकेंगे नामांकन
जालंधर (प्रदीप वर्मा) Candidate for MC Elections : डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन जिले के 139 वार्डों के लिए 698 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि जालंधर नगर निगम के 85 वार्डों के लिए 448 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र भरे गए है। इसी प्रकार नगर परिषद भोगपुर के 13 वार्डों के लिए 62, नगर परिषद गोराया के 13 वार्डों के लिए 53 और नगर परिषद फिल्लौर के वार्ड नंबर 13 के लिए 4 नामांकन पत्र भरे गए है।
Candidate for MC Elections
जिला चुनाव अधिकारी ने आगे बताया कि नगर पंचायत बिलगा के 13 वार्डों के लिए 47 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र भरे गए है। नगर पंचायत शाहकोट के 13 वार्डों के लिए 81 उम्मीदवारों और नगर पंचायत मेहतपुर के वार्ड नंबर 5 के लिए 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नगर निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों के चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से करवाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि चुनाव को उचित ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की गई है और चुनाव कर्मचारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 13 दिसंबर को होगी और 14 दिसंबर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------