जालंधऱ (वीकैंड रिपोर्ट) : Birthday Celebration of Guru ji Sri sri Sudarshan Ji : श्री श्री ज्ञान विकास केन्द्र के संस्थापक मास्टरज मास्टर ऑफ यूनिवर्स श्री श्री सुदर्शन जी का जन्मोत्सव पूरे विश्व में श्रद्धा, उलास व धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर जालंधर में श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र के हैडक्वाटर माई होम, ओल्ड ज्वाहर नगर में सभी वलंटीयरों द्वारा गुरु जी के जन्मोत्सव पर प्रीती भोज का आयोजन किया। पूरे विश्व में गुरु जी को समर्पित विशेष कार्यक्रमों का आयोजन गया।
विशेष कार्यक्रम ‘Past Present Future’ यूट्यूब पर प्रसारित किया गया जिसे केन्द्र के वलंटीयरों ने अपने-अपने स्थान पर बैठ कर देखा और गुरु जी के जीवन के बारे में जाना।
जालंधर में हुए कार्यक्रम केंद्र के मैनेजर मनजीत सिंह गरचा ने सभी वालंटियरों व साधकों को गुरु जी द्वारा खुशहाल जीवन जीने के लिए दिए गए सूत्रों व भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विशेष जानकारियां दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गुरुजी ने हमें सबसे सुंदर उपहार सुबह से रूबरू करवाया है और जो व्यक्ति अपने लिए समय निकालता है व सुबह से जुड़ा रहता है उसके जीवन में कोई कमी नहीं रहती। उन्होंने केंद्र द्वारा दिसंबर माह में हरिद्वार में करवाए जा रहे दिव्य शक्ति अनुभव कोर्स के बारे में भी जानकारी दी।
सभी वॉलिंटियर्स व साधकों ने नाच गा कर कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान मंच संचालन की भूमिका कुलविंदर सिंह गाखल ने बखूबी निभाई। इस मौके विशेष रूप से पूर्व विधायक राजेंद्र बेरी, पूर्व पार्षद प्रिंस शर्मा सहित केंद्र के सभी सेवादार वालंटियर उपस्थित रहे।
https://fb.watch/ltT9tdGb9Z/?mibextid=ZbWKwL