जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): भारत बंद के दौरान जालंधर में भी पूरी तरह से बाजार बंद और सड़के खाली हैं। जाहिर है कि बंद के ऐलान के बाद इस स्थिति को झेलने के लिए यहां की जनता पहले से ही तैयार थी। दूध से लेकर राशन और सब्जियों की दुकानें बंद हैं। लोगों ने पहले ही सभी चीजों के इंतजाम सोमवार को ही कर लिए थे।
कहीं जगह पर किसानों के समर्थन में शहर की जनता ने प्रदर्शन भी किए है। इस दौरान हमारे फोटो जर्नलिस्ट सोनू व सागर ने बंद के दौरान कुछ तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की, जिन्हें हम आपके साथ शेयर कर रहे है।
वहीं प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंक कर केंद्र सरकार से खेती कानूनों को रद्द करने की मांग की गई।