जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Baisakhi Celebrated : एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया गयाl छात्रों को बैसाखी पर्व के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया गया एवं पंजाबी संस्कृति से अवगत करवाया गयाl इस पावन अवसर पर प्री- प्राइमरी विंग के नन्हे- मुन्ने छात्रों को पर्व से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गईl विद्यार्थियों ने भांगड़ा व गिद्दा पेश किया। बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले और स्टाल लगाए गएl छात्रों के माता-पिता ने भी इस मेले का भरपूर आनंद उठाया।
City Di Ms. And Mrs. Punjaban titles : HMV ने जीता सिटी दी मिस एवं मिसेज पंजाबन का टाईटल
स्कूल की प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा ने छात्रों और अभिभावकों को इस शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। स्कूल की कोऑर्डिनेटर दीप्ति कौशल ने गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा ‘खालसा पंथ’ की स्थापना के महत्व पर प्रकाश डाला एवं छात्रों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रेरित कियाl