जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Akali Leader Joined AAP : लोकसभा चुनाव में नेताओं के दल बदलने की खबरें रोज आ रही है इसी कड़ी में शिरोमणि अकाली दल के आदमपुर से पूर्व विधायक पवन कुमार टीम ने अकाली दल को अलविदा क्या है झाड़ू थाम लिया है। उन्होंने रविवार को मुख्यमंत्री भगवंत मन की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है।
इस बात की चर्चा काफी दिन से चल रही थी कि अकाली दल का बड़ा चेहरा आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रहा है जिसे जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार भी बनाया जा सकता है। जिसका पटाक्षेप आज पवन टीनू के आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने से हो गया।
आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद रविवार को जालंधर पहुंचे पवन टीनू साथियों समय सहित गुरुद्वारा सिंह सभा, माडल टाउन मे नतमस्तक होंगे। पार्टी ज्वाइन करने के समय उनके साथ अकाली दल के पूर्व जिला प्रधान चरणजीत सिंह चन्नी ने भी आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन टीमों को जालंधर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी बनाया जा सकता है और आने वाले दिनों में अकाली दल व कांग्रेस के बहुत से कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------