जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : AEMC : जम्मू Air Force Station पर हाल ही में हुए ड्रोन हमले के चलते DC Ghanshyam Thori ने मंगलवार को Adampur Air Force Station के नजदीक पंचायतों को अपने गाँवों में दाख़िल होने वाले बाहरी लोगों पर सख़्त नज़र रखने के आदेश दिए है। उन्होनें स्टेशन की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों को नजदीकी गाँवों में किराएदारों और पी.जीज़. की एक विशेष Verification Campaign चलाने के लिए भी कहा। हर Six Months बाद होने वाली Air Field Environment Management समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए Air Force Station के नज़दीक निर्माण से ले कर ठोस अवशेष प्रबंधन के नियमों को सही ढंग से लागू करन सहित कई मुद्दों पर विस्तार के साथ विचार –विर्मश किया गया।
कूड़ा फैंके जाने को रोकने के भी दिए आदेश
DC Ghanshyam Thori ने एयर कोमोडोर जी.वी.के. रैडी, विंग कमांडर डा. वसाने के साथ पिछली बैठक में विचार किए गए मुद्दों पर हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी। थोरी ने स्थानीय निकाय सरकार के आधिकारियों को Sham Chaurasi और Awalpur Area में घर -घर जा कर कूड़ा इकट्ठा करने को लागू करते हुए शाम चौरासी में Solid Waste Management Plant के उचित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होनें वर्जित क्षेत्र में किसी भी तरह की निर्माण को ख़त्म करने के आदेश जारी करते हुए Air Force Station Site के नज़दीक खुले में कूड़ा फैंके जाने को रोकने के भी आदेश दिए।
AEMC : DC ने Forest Department और Municipal Corporation के आधिकारियों किसी भी तरह के पक्षी की चपेट में आने से बचाव के लिए स्टेशन के पास के वृक्षों की छांटी शुरू करने के आदेश भी दिए। उन्होनें City Council को मीट की दुकानों और बूचडखानो को अवशेष को खुले में न फैंकने के आदेश जारी किए, जिससे पक्षी इकठ्ठा होते है और इस स्टेशन से चलने वाले जहाज़ों के संचालन के लिए संभावित ख़तरा हो सकता है। DC ने कहा कि आदेशों की पूरी तरह पालना की जाए । इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जायेगी और एसा करने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस, अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में