
जालंधऱ (प्रदीप वर्मा) AAP MP and MLA resigned – आम आदमी पार्टी को जालंधर से एक बड़ा झटका देते हुए जालंधऱ से मौजूदा सांसद व विधायक ने आम आदमी पार्टी से ईस्तीफा दे दिया। जालंधर से सांसद सुशील कुमार रिंकू व जालंधऱ वैस्ट से आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल ने पार्टी के सभी पदों से ईस्तीफा दे दिया है। दोनो ने बुधवार को दिल्ली मे भाजपा ज्वाईन कर ली। इसकी प्रैस कान्फ्रेंस दिल्ली में की गई। उन्हे भाजपा के विनोद तावड़े ने भाजपा की सदस्यता दिलवाई।

AAP MP and MLA Resigned
इस मौके भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने दोनो का स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के कार्य करने के तरीके से बहुत प्रभावित हुए हैं और जालंधर के विकास के लिए उन्होने भाजपा ज्वाईन की है। उन्होने कहा कि उन्होने उपचुनाव के समय अपने इलाका निवासीयों से बहुत से वादे किए थे जो राज्य सरकार का साथ न मिलने के कारण वह पूरे नहीं कर पाए वह उन्हे उम्मीद है कि वह भाजपा में आकर वह सभी वादे पूरे कर सकेंगें।

आपको बता दें कि शीतल अंगुराल विधायक बनने से पहले भी भाजपा के सक्रीय कार्यकर्ता रहे हैं और विधान सभा चुनावों में उन्होने भाजपा को अलविदा कह आम आदमी पार्टी ज्वाईन कर ली थी। जिसके बाद उन्होने कांग्रेस प्रत्याशी व तत्कालीन विधायक सुशील कुमार रिंकू को हराया था। जबकि सुशील रिंकू ने लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस का दामन छोड़ आम आदमी पार्टी ज्वाईन कर ली थी और कांग्रेस की प्रत्याशी कमलजीत कौर चौधरी को हरा कर सांसद बने थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




