जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Aap Jalandhar west seat dispute : वेस्ट विधानसभा हलके में आम आदमी पार्टी ने भाजपा से आए शीतल अंगुराल को टिकट दे दी है। इस टिकट से जहां भाजपा में सुगबुगाहट शुरू हो गई है वहीं आम आदमी पार्टी में भी बागी सुर उठने शुरू हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक अंगुराल के पीछे पीछे कुछ और भाजपाई आप में जा सकते हैं वहीं आप के टिकट के दावेदार आप का साथ छोड़ सकते हैं।
Aap Jalandhar west seat dispute
दरअसल वेस्ट एरिया में आम आदमी पार्टी की टिकट के दावेदारों में एक दावेदार डा. शिव दयाल माली भी थे। सिविल अस्पताल से नौकरी छोड़कर जनसेवा में जुटे डा. माली कोरोना काल के दौरान इलाके में काफी काम किए। एंबुलेंस से लेकर दवा तक लोगों की सेवा करके जनाधार मजबूत किया। आप की हेल्थ वैन शुरू करवाई और कैंप भी लगवाए। माली को लगता था कि उन्हें आप टिकट से नवाजेगी लेकिन आप ने शीतल अंगुराल को टिकट देकर कहानी ही बदल दी।
हालांकि शीतल अंगुराल ने भाजपा छोड़ने से पहले इलाके में अपने बोर्ड व पोस्टर लगवाकर साबित कर दिया था कि वह जल्द ही धमाका करने वाले हैं। हालांकि डा. माली को टिकट न देना आप के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है क्योंकि माली की छवि साफ है और वह जिसका भी साथ देंगे उसको फायदा ही है। वो चाहे शीतल अंगुराल हो या सुशील रिंकू हो या मोहिंदर भगत हो या फिर अनिल मीनियां। फिलहाल माली की नाराजगी दूर करना सबसे अहम है। आने वाले दिनों में अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर डॉक्टर शिव दयाल माली को पार्टी अपने साथ मिला पाती है या नहीं ?
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------