जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): A dozen illegal shops were built in Basti Gujaan.. बस्ती गुजां में पंचवटी मंदिर गौशाला के सामने अवैध रूप दर्जनभर दुकानों के निर्माण का मामला सामने आया है। दुकानें इस कतार में हैं मानो ट्रेन के डिब्बे लाइन में लगे हों। इन दुकानों को बनाने वाले ने नगर निगम को तो मोटा रगड़ा लगाया ही वहीं इंकम टैक्स विभाग की नाक के नीचे से बिना टैक्स अदा किए लाखों की कमाई कर ली। बताते हैं कि यहां पहले कोई रिहायशी इमारत थी जिसे कौडिय़ों के भाव खरीदकर मिनी मार्केट का रूप दे दिया। मिनी मार्केट की मंजिल एक ही है यानि ग्राऊंड फ्लोर पर ही 10 से 15 दुकानें बना दी गईं।
A dozen illegal shops were built in Basti Gujaan..
अब एक-एक दुकान 10 लाख से ऊपर की है यानि अगर 10 दुकानों को 10 लाख से गुना किया जाए तो आंकड़ा 1 करोड़ के करीब आता है। वैसे दुकानों की बढ़ती संख्या के हिसाब से आंकड़ा 1 करोड़ के पार जा चुका है। अब मकान लिया कौडिय़ों के भाव और कमा लिए करोड़ों ये तो इंकम टैक्स विभाग की आंखों में धूल झोंकने के समान है। बताते हैं कि कागजी हेराफेरी भी खूब हुई है। बताते हैं कि निगम के खजाने में अगर इन दुकानों का वैध रूप से टैक्स जमा किया जाता तो मोटी रकम खजाने में आनी थी लेकिन रकम किसी के जेब में चली गई। अब विजिलेंस ऐेसे अवैध निर्माण की जांच करे तो कुछ पुख्ता खुलासा सामने आए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------