जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): हंस राज महिला महाविद्यालय के इंटरनल क्वालिटी एशोरेन्स सेल की ओर से दो दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसका विषय ऑनलाइन टीचिंग टूल्स एंड टेक्निक्स था। आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. कंवलदीप कौर ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।
प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने स्वागती भाषण दिया तथा कन्वीनर डॉ. आश्मीन कौर ने प्रोग्राम का विषय वस्तु बताया। प्रोग्राम के रिसोर्स पर्सन्स डॉ. हरप्रीत सिंह, डॉ. एकता खोसला, श्री अनिल भसीन, श्री जगजीत भाटिया, सुश्री उर्वशी तथा डॉ. मीनाक्षी दुग्गल थे। ऑनलाइन टीचिंग टूल्स पर यह एफडीपी महामारी की स्थिति में ऑनलाइन टीचिंग को ध्यान में रख कर आयोजित किया गया था ताकि ऑनलाइन टीचिंग के दौर में अध्यापकों को कोई भी समस्या न हो।
सभी फैकल्टी सदस्यों को ऑनलाइन टीचिंग के लिए प्रयोग होने वाले विभिन्न टीचिंग प्लेटफॉर्म्स पर हैंड्स ऑन प्रैक्टिस दी गई। सेशन के अंत में उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। एसोसिएटेड टीम मेंं श्री आशीष चड्ढा, श्री ऋषभ, श्री राजेश, श्री अरविन्द, श्री विधु वोहरा तथा केवल शामिल थे।