जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब में लुटेरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं गत दिवस आदमपुर के गांव कालरा में लुटेरों द्वारा गार्ड को गोली मारकर 6: 20 लाख रुपए लूटने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि शुक्रवार को दोपहर लगभग 1:30 बजे दोपहर को लुधियाना के डुगरी रोड पर स्थित मुथूट फाइनेंस में लूट की कोशिश और रात 9:15 पर जालंधर शहर के बीचो बीच फूड बाजार में लूट की वारदात को हथियारबंद लुटेरों द्वारा अंजाम देने की कोशिश।
पहली घटना में लगभग 1:30 बजे लुधियाना के दुगरी रोड स्थित मुथूट फाइनेंस में तीन हथियारबंद लुटेरों ने लूटपाट करने की कोशिश की पर स्टाफ की समझदारी के चलते लुटेरे वारदात को अंजाम न दे सके व भागते हुए लोगों के हत्थे चढ़ गए। हालांकि लुटेरों द्वारा गोली चलाने के कारण 2 लोग जख्मी भी हुए पर सड़क पर लोगों की बहादुरी के चलते लुटेरे भागने में नाकामयाब रहे। जिन्हें भीड़ ने काबू करके पीट-पीटकर जमकर गुस्सा निकाला।
वहीं दूसरी घटना में जालंधर शहर के बीचोंबीच स्थित फूड बाजार नामक रैस्त्रां के बाहर बनी सब्जी की दुकान पर लुटेरों ने लूटपाट करने की कोशिश की। जिस दौरान दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों की समझदारी के चलते लुटेरे अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो पाए। पर दहशत फैलाने के इरादे से लुटेरों ने जाते जाते हवाई फायर कर दिए। जिस कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एडीसीपी वत्सला गुप्ता व थाना तीन के एसएचओ मौके पर पहुंचे व जांच शुरू कर दी।
बिगड़ सकते हैं पंजाब के हालात
सवाल यह है कि क्या अब लॉकडाउन के साइड इफेक्ट दिखने शुरू हो गए हैं ? साथी क्या आप लोगों में पुलिस का या कानून का खौफ बिल्कुल खत्म हो गया है ? अगर ऐसा ही रहा तो जल्द ही पंजाब में हलात बेकाबू हो सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------