न्यूयॉर्क (वीकैंड रिपोर्ट) : World Expensive Sandwich : सैंडविच खाना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन न्यूयॉर्क का एक रेस्टोरेंट ऐसा सैंडविच बेच रहा है जिसे हर कोई नहीं खरीद सकता। न्यूयॉर्क के एक रेस्टोरेंट Serendipity 3 ने एक खास सैंडविच को अपने मैन्यु में एड किया है। ये क्विंटएसेंशियल ग्रिल्ड चीज़ सैंडविच दुनिया का सबसे महंगा सैंडविच है जिसकी कीमत $214 यानि लगभग 17,500 रुपये है।
यह भी पढ़ें : Worlds Richest T20 League : दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग सेट-अप करना चाहता है सऊदी अरब
World Expensive Sandwich : इसमें डोम पैरिगनोन शैंपेन से बनी फ्रेंच पुलमैन शैंपेन ब्रेड का प्रयोग किया गया है और इसमें खास तरह का वाइट ट्रफल बटर डाला गया है। इसमें काफी अनोखा और महंगा Caciocavallo Podolico cheese प्रयोग किया जाता है। इसे बनाने के लिए अलग-अलग जगह से सामान मंगाए जाने के चलते इसमें इतना समय लगता है। cheese में ग्रिल करने के बाद, ट्रायएंगल शेप में काटकर इसको 23k एडिबल गोल्ड फ्लेक्स के साथ पेश किया जाता है। इसे स्पेशल Baccarat crystal प्लेट में सर्व किया जाता है। साथ ही Baccarat ग्लास में Lobster Tomato Bisque भी दिया जाता है।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------