वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट) : Strange Divorce : एक महिला ने सिर्फ इसलिए पति को तलाक दे दिया, क्योंकि उसका वजन 14 किलो बढ़ गया था। रियलिटी टीवी स्टार टैमी स्लैटन की शादी एक साल भी नहीं टिक पाई। टैमी का खुद का वजन 300 किलो से ज्यादा है। इसके बाद भी उन्होंने कथित तौर पर सिर्फ 14 किलो बढ़ने की वजह से पति को तलाक दे दिया। नवंबर, 2022 में जब उन्होंने कालेब विलिंगहैम से शादी की थी, तब उनका वजन 317 किलो था। कालेब का वजन 217 किलो है।
यह भी पढ़ें : Twitter Video Upload Feature : Twitter पर 2 घंटे का वीडियो अपलोड कर सकेंगे यूजर्स, एलन मस्क ने किया ऐलान
Strange Divorce : टैमी इस बात से दुखी थीं कि कालेब रीहैब के डायट को फॉलो नहीं कर रहे। ऐसे में जब कालेब रीहैब से बाहर आएंगे, तब उन्हें ही कालेब का खयाल रखना होगा, जब वह खुद का खयाल नहीं रख पातीं, तो पति का कैसे रख पाएंगी। हालांकि, कालेब नहीं चाहते थे कि यह रिश्ता टूटे, लेकिन टैमी अड़ गईं। उनका कहना है कि कालेब ने उनका भरोसा तोड़ा है, क्योंकि, दोनों ने खुद को फिट रखने का वादा किया था।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------