मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Sand Shark : भारतीय नौसेना में आज यानि सोमवार को कलवारी क्लास की पनडुब्बियों की पांचवीं पनडुब्बी ‘सैंड शार्क’ शामिल हो गई है। मुंबई स्थित नेवल डॉकयार्ड में INS वागीर को एडमिरल आर हरि कुमार की मौजूदगी में भारतीय सेना में शामिल किया गया। कलवारी श्रेणी की चार पनडुब्बियों को पहले ही भारतीय नौसेना में शामिल किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें : Stock Market Rules Change : 27 जनवरी से बदलेगा शेयर बाजार का नियम
Sand Shark : नौसेना प्रमुख ने कहा, ‘वागीर 24 महीने की अवधि में नौसेना में शामिल होने वाली तीसरी पनडुब्बी है। ये कॉम्प्लेक्स के निर्माण में हमारे शिपयार्ड की विशेषज्ञता का भी एक शानदार प्रमाण है। मैं सबको उनकी कड़ी मेहनत और सराहनीय प्रयास के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’