लंदन (वीकैंड रिपोर्ट)-ब्रिटेन में सियासी संकट गरमाया हुआ है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि, वह इस्तीफे से पहले राष्ट्र को संबोधित करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि आज रात राष्ट्र के नाम होने वाले संबोधन के दौरान ही जॉनसन इस्तीफे का भी ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नए नेता का चुनाव होने तक बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे। इससे पहले जॉनसन के 39 से ज्यादा मंत्री और संसदीय सचिव भी उनका साथ छोड़ चुके हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद अक्टूबर में पार्टी की कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें नया प्रधानमंत्री चुना जाएगा। यानी, अक्टूबर तक जॉनसन प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे। बोरिस जॉनसन के खिलाफ उनकी अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी में बगावत हो गई थी। अब तक 41 मंत्री इस्तीफा दे चुके थे, तब से उनके ऊपर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया था। विपक्षी लेबर पार्टी भी उनसे इस्तीफा मांग रही थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------