आगरा (वीकैंड रिपोर्ट) : उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल में अब स्थिति सामान्य हो गई है. अब दोबारा पर्यटकों की एंट्री शुरू हो चुकी है. इससे पहले आज ताजमहल को अचानक बंद कर दिया गया था. ताजमहल के अंदर विस्फोटक रखने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद सीआईएसएफ और यूपी पुलिस के जवानों ने ताजमहल में मौजूद पर्यटकों को बाहर निकाला और ताजमहल के दोनों दरवाजों को बंद कर दिया. किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर वहां विस्फोटक रखने की सूचना दी थी.
पुलिस ने फोन कर झूठी खबर देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. विश्व धरोहर में विस्फोटक की सचूना से वहां हड़कंप मच गया था. आगरा जोन के आईजी ए सतीश गणेश ने को बताया है कि वहां कोई बम नहीं मिला. अधिकारी के मुताबिक, पूरे ताजमहल परिसर को चेक कर लिया गया है और इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. बम की सूचना पर सभी पर्यटकों को बाहर निकाला जा चुका था.
आगरा के एसपी शिव राम यादव ने को बताया, “हमें नियंत्रण कक्ष से जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति ने उन्हें यह कहते हुए फोन किया था कि सैन्य भर्तियों में विसंगतियां हैं और उसे भर्ती नहीं किया गया है. उसी ने बताया कि ताजमहल परिसर में एक बम रखा गया है जो जल्द ही फटने वाला है.” यादव ने बताया कि ताजमहल के आसपास भी सुरक्षा जांच की जा रही है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------