मैक्सिको (वीकैंड रिपोर्ट)- Mayor Marriage with Alligator : मैक्सिको के सैन पेड्रो हुआमेलुला के मेयर क्टर ह्यूगो ने पूरे रीति-रिवाज के साथ एक मगरमच्छ को अपनी पत्नी के रूप में अपना लिया है. उनकी यह शादी अब सुर्खियां बटोर रही है. मेयर की शादी में हजारों लोगों ने शिरकत की और सभी रस्में बखूबी निभाई गईं. दरअसल यह आयोजन पर्यावरण, इंसानों और जानवरों के बीच के रिश्ते को लेकर किया गया था.
यह भी पढ़ें : Strange Packing Luggage – एयरपोर्ट की लगेज बेल्ट पर पहुंचा अजीब सामान, लोग देखकर हुए हैरान, देखें वीडियो
In an age-old ritual, a Mexican mayor married his alligator bride to secure abundance. Victor Hugo Sosa sealed the nuptials by kissing the alligator's snout https://t.co/jwKquOPg93 pic.twitter.com/Vmqh4GpEJu
— Reuters (@Reuters) July 1, 2022
Mayor Marriage with Alligator :
मैक्सिको में मगरमच्छ से शादी करने की पुरानी परंपरा है और लोग बताते हैं कि ऐसा 1789 से हो रहा है. इसके लिए कई रस्में की जाती हैं. इसमें सबसे पहले मगरमच्छ का नामकरण होता है. उसके बाद शादी की तारीख तय कर, उस दिन मेहमानों और अपने रिश्तेदारों को बुलाया जाता है. सबके सामने यह शादी पूरी होती है. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से लोगों का और इलाके का भला होता है.
यह भी पढ़ें : Strange Marriage Dispute – रसमलाई नहीं मिलने पर वापिस लौट गई बारात, FIR के बाद हुए 7 फेरे
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------