तेल अवीव (वीकैंड रिपोर्ट) – Iran’s attack on Israel… ईरान ने इजराइल पर 200 मिसाइलें दागी हैं। बताया गया है इस हमले के लिए इजराइल ने तेहरान को “भुगतान” करने की कसम खाई है। इससे पहले इजराइली सेना ने कहा था कि 180 मिसाइलें दागी गई थीं और उनमें से ज्यादातर को हवा में खत्म कर दिया गया।
Iran’s attack on Israel… ईरान ने इन हमलों के साथ दो टूक कहा कि उसने हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और इस्माइल हानिया की मौत का बदला लिया है, लेकिन क्या सच वास्तव में यही है? सवाल उठने लगे हैं कि 180 से ज्यादा मिसाइलें दागने के बावजूद जमीनी स्तर पर उसका इंपैक्ट इतना क्यों नहीं दिखाई दिया? ईरान के हमले के दौरान इजरायल में जेरूशलम से लेकर जॉर्डन वैली तक ब्लास्ट की आवाजें सुनाई दी। इजरायली सेना ने कहा कि इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से एक्टिव था। अमेरिका और ब्रिटेन ने भी इजरायल की रक्षा में मुस्तैदी दिखाकर मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------