अमेरिका (वीकैंड रिपोर्ट) : Indian American Lieutenant Governor : हैदराबाद में जन्म लेने वाली अरुणा मिलर ने अमेरिका में इतिहास रचा है। अरुणा अमेरिका के मैरीलैंड राज्य की पहली भारतीय अमेरिकी लेफ्टिनेंट गवर्नर बनीं हैं। उन्होंने भगवत गीता पर हाथ रखकर शपथ ली और फिर पद संभाला। अरुणा 58 साल की थी तब 1972 में अपने परिवार के साथ अमेरिका गईं थीं। उन्हें साल 2000 में अमेरिका की नागरिकता मिली थी। अरुणा मैरीलैंड राज्य की 10वीं लेफ्टिनेंट गवर्नर हैं। 2010 से 2018 तक वह मैरीलैंड के हाउस ऑफ डेलीगेट में भी रही थीं। उन्होंने वहां अपने दो कार्यकाल पूरे किए थे।
यह भी पढ़ें : PM Announced his Resignation : न्यूजीलैंड की 42 साल की प्रधानमंत्री ने की इस्तीफे की घोषणा
Indian American Lieutenant Governor : अरुणा भारतीय-अमेरिकी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। लेफ्टिनेंट गवर्नर के चुनाव में कई ट्रंप समर्थकों ने उनका समर्थन किया था। अरुणा ने शपथ के बाद भाषण में श्रेय अपने परिवार को दिया। उन्होंने अमेरिका में स्कूल के पहले दिन की घटना का जिक्र करते हुए कहा, पहले दिन मुझे अमेरिकी खाना खाने पर उल्टी हो गई। बाद में अहसास हुआ कि मैं जैसी हूं, वैसी ही रहना है।