न्यूजीलैंड (वीकैंड रिपोर्ट): ICC महिला क्रिकेट विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. International Cricket Council ने मंगलवार को महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. इस टूर्नामेंट में कुल 31 मैच होने हैं. पहला मैच 4 मार्च, 2022 को वेलिंगटन के बेसिन रिज़र्व और इसका फाइनल 3 अप्रैल, 2022 को न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा.
इस टूर्नामेंट में कुल आठ महिला क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी. कोरोनावायरस के बाद यह पहला महिला क्रिकेट इवेंट हो रहा है. इसके पहले मार्च, 2020 में ऑस्ट्रेलिया में Women’s T20 World Cup हुआ था. सेमी फाइनल 30 और 31 मार्च को होने हैं, वहीं, फाइनल 3 अप्रैल यानी रविवार को खेला जाएगा.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------