टोक्यो (वीकैंड रिपोर्ट)-जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर जानलेवा हमला हुआ है और उनकी हालत बेहद नाजुक है। शिंजो आबे पर हमलावर ने गोलियां बरसा दीं जो उनके सीने में जाकर लगीं। पुलिस ने हमलावर को अरेस्ट कर लिया है और उससे शॉट गन को बरामद किया है।
पूर्व पीएम शिंजो आबे पर हुए हमले के बारे में जापान के अधिकारियों का कहना है कि एयरलिफ्ट करते वक्त आबे के दिल की धड़कन बंद थी, उनकी सांस नहीं चल रही थी। इस बीच हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। नारा शहर के रहने वाले 41 वर्षीय तेत्सुया यामागामी पर हमला करने का आरोप है। जापान के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------