कैलिफोर्निया (वीकैंड रिपोर्ट)– Forest fire breaks out again in Los Angeles : लास एंजेलिस में एक बार फिर से जंगलों में आग लग गई है। 50,000 से अधिक लोगों को निकालने के आदेश और चेतावनी दी गई। इस बीच दक्षिणी कैलिफोर्निया में तेज हवाओं के कारण पहले से लगी दो बड़ी आग अभी भी सुलग रही हैं। जिन्हें बुझाना मुस्किल हो गया है।
Forest fire breaks out again in Los Angeles : “ह्यूजेस फायर” नामक आग सुबह देर से भड़की और कुछ ही घंटों में 39 वर्ग किलोमीटर से अधिक वृक्ष और झाड़ियां जल गईं, जिससे कास्टिक झील के पास काले धुएं का गुबार उठा। इस झील के आस पास तीसरे सप्ताह भी आग जल रही है। आग कास्टिक झील, सांता क्लैरिटा के पास लगी है। इसके अलावा I5 फ्रीवे का एक हिस्सा बंद कर दिया है। हालांकि, कैलिफोर्निया के दमकल विभाग और एंजिल्स नेशनल फॉरेस्ट के कर्मचारी इस आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं।
हेलीकॉप्टर और विशाल विमान घटनास्थल पर पानी और रिटार्डेंट गिरा रहे हैं। आग की बढ़ती लपटों के बीच इस इलाके में रहने वाले लोगों को आनन-फानन में अपने घरों को छोड़ने को मजबूर होना पड़ा। प्रशासन ने भी आग के फैलाव को देखते हुए घरों को खाली करने को लेकर एक इमरजेंसी अलर्ट जारी किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------