वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट)-Conspiracy to defame Hindu religion failed… कैलिफोर्निया के एक विभाग ने हिंदूओं को लेकर एक महत्त्वपूर्ण टिप्पणी की है। अमेरिकी डिपार्टमेंट ने कहा है कि जाति हिंदू धर्म का जरुरी हिस्सा नहीं है, साथ ही, जाति आधारित भेदभाव को भी कैलिफोर्निया के सिविल राइट्स डिपार्टमेंट ने हिंदू धर्म का हिस्सा नहीं माना है। अमेरिकी विभाग ने साल 2020 में ये मामला दर्ज किया था जिसमें अब संशोधन कर लिया गया है, तब सिलिकॉन वैली की एक दिग्गज टेक कंपनी पर भेदभाव का लगा था। कंपनी का नाम सिस्को सिस्टम्स है जिस पर जातिगत भेदभाव के आरोप लगे।
Conspiracy to defame Hindu religion failed… कहा जा रहा है कि अमेरिका के कैलिफोर्निया सिविल राइट्स डिपार्टमेंट ने पिछले साल दिसंबर में इस शिकायत में संशोधन कर लिया। इसको अमेरिकी हिंदूओं के बीच एक जीत के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इससे पहले जो शिकायत दायर की गई थी, उसमें जाति और जातिगत भेदभाव को हिंदू धर्म, उसकी शिक्षा का अनिवार्य अंग बताया गया था। अमेरिकी संगठन एचएफ यानी हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर समीर कालरा ने कहा है कि कैलिफोर्निया के इस फैसले से हिंदू अमेरिकियों के अधिकारों की रक्षा हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------