Controversy arose over Chiranjeevi’s statements that son Ram Charan should not have a daughter again.
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) Chiranjeevi News : साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी विवादों में फंस गए हैं। उन्होंने ‘ब्रह्म आनंदम’ फिल्म की प्री-रिलीज इवेंट में अपनी ‘सेक्सिस्ट’ बयान दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब फजीहत हो रही है। चिरंजीवी इवेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए ‘पोता होने’ की चाहत का जिक्र किया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें डर है कि कहीं उनके बेटे राम चरण को फिर से बेटी ना हो जाए।
सोशल मीडिया पर चिरंजीवी को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग कह रहे हैं कि उन जैसे मेगास्टार का कद जहां सिनेमा के पर्दे पर इतना बड़ा है, वहीं उनकी सोच बहुत ही छोटी है। उन पर लैंगिक भेदभाव यानी लड़का-लड़की में फर्क करने के गंभीर आरोप लग रहे है।
चिंरजीवी ने इवेंट पोते की चाहत पर कही ये बात
चिरंजीवी ने ‘ब्रह्म आनंदम’ के इवेंट में कहा, ‘जब मैं घर पर होता हूं, तो ऐसा नहीं लगता कि मैं अपनी पोतियों-नातिनों से घिरा हुआ हूं। ऐसा लगता है कि मैं एक लेडीज हॉस्टल वार्डन हूं, जो चारों ओर महिलाओं से घिरा हुआ है। मैं (राम) चरण से यही चाहता हूं और कहता हूं कि कम से कम इस बार तो बेटा हो, ताकि हमारी विरासत आगे बढ़े। लेकिन उसकी बेटी उसकी आंखों का तारा है… मुझे डर है कि कहीं उसे फिर से लड़की न हो जाए।
महिला यूजर बोली- यह भयानक है, निराशाजनक है
सोशल मीडिया पर चिरंजीवी के इस विवादित बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। एक X यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘चिरंजीवी को डर है कि उनके बेटे राम चरण की एक और बेटी हो सकती है। 2025 में, एक मर्द उत्तराधिकारी के लिए ऐसा जुनून? यह निराशाजनक है, लेकिन आश्चर्यजनक नहीं। प्लीज नोट- मेरी एक लड़की है, और मैंने सैकड़ों लोगों से सुना है कि मैं अगला बेटा पैदा करूंगी।
वो लड़की भी विरासत को वैसे ही आगे बढ़ा सकती है
एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘चिरंजीवी गारू से इन शब्दों को सुनकर बहुत दुख हुआ है। अगर वो एक लड़की है तो डर कैसा? वो विरासत को उसी तरह आगे बढ़ा सकती है, जैसे लड़के करते हैं।
लोग बोले- आपका यह बयान महिला विरोधी लग रहा है
एक तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘प्रिय चिरंजीवी गारू, एक एक्टर के तौर पर मैं आपका सम्मान करता हूं। हालांकि, मैं आपके हालिया बयान पर कुछ स्पष्टीकरण चाहूंगा। यह महिला विरोधी लग रहा है और ऐसा लग रहा है कि विरासत को सिर्फ एक पुरुष बच्चे या पुरुषों द्वारा ही आगे बढ़ाया जा सकता है। क्या आप वास्तव में यह सुझाव देना चाहते थे? क्या आप अपने बेटे और बहू के एक और लड़की होने की संभावना से असहज हैं? या यह ‘ब्रह्म आनंदम’ फिल्म के आयोजन में ‘मजाक’ में की गई ‘टिप्पणी’ थी?’
जब पोती के जन्म पर चिरंजीवी ने किया था पोस्ट
वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि 20 जून 2023 को राम चरण और उपासना कोनिडेला ने बेटी क्लिन कारा को जन्म दिया। तब दादा बनते ही चिरंजीवी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा, ‘स्वागत है, लिटिल मेगा प्रिंसेस! आपने अपने आने पर लाखों लोगों के मेगा परिवार में खुशियां फैला दी हैं, जैसे आपने धन्य माता-पिता राम चरण, उपासना और हम दादा-दादी को खुश और गौरवान्वित किया है!
चिंरजीवी की हैं दो बेटियां, 4 नातिन और 1 पोती
चिरंजीवी के परिवार की बात करें तो राम चरण के अलावा उनकी खुद की दो बेटियां हैं, श्रीजा कोनिडेला और सुष्मिता कोनिडेला। श्रीजा की दो बेटियां हैं, नविष्का और निवरती। जबकि सुष्मिता की भी दो बेटियां हैं, समारा और संहिता। परिवार में राम चरण और उपासना की बेटी क्लिन कारा सबसे छोटी हैं और चिंरजीवी की पोती हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------